Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye

Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye? पैसे कमाने का बेस्ट तरीका 

अगर आप भी जानना चाहते है की  Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye? और ये  Honeygain App kaise kaam karta है तो आप एक आर्टिकल को सुरु से लेकर अंत तक जरूर पढ़े क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है की आप Honeygain App Se Paise Kaise  sakte hai 

क्युकी आज कल हर कोई ऑनलाइन यही सर्च कर रहा की ऑनलाइन पैसे  कैसे कमाए लेकिन उनको  सही तरीका नहीं बताने वाला है जिसके कारन वो ऑनलाइन पैसे नहीं कमा रहे है 

आज के समय में जीतनी महंगई बढ़ गयी है उसके  हिसाब से हर  कोई पार्ट टाइम काम करके पैसा कमाना चाहता है तो आइये जानते है की आप कैसे honeygain Se पैसे कैसे कमाए  ? 

Honeygain App kya hai 

Honeygain एक ऐसा अकेला एप्प है जहा पर आप डाटा बेचकर पैसे कमाते है क्युकी यहाँ पर आप जितना mb honeygain को देते है आप उतना ज्यादा पैसे कमाते है एकदम रियल money कमाते है  

अगर आपके मोबाइल में डाटा है तो आप उस डाटा को Honeygain App में बेच कर पैसे कमा सकते है इसके अलावा Honeygain App  आपको और भी पैसे कमाने के मौका देता है 

Honeygain App एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय App है जहा से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है 

 Honeygain Downlaod Kaise Kare

Honeygain को डाउनलोड करने के लिए आपको Honeygain के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा क्युकी यह App प्लेस्टोरे पर नहीं है लेकिन अगर आप  सोच रहे है की  Honeygain App  Downlaod Kaise Kare तो आपको मेरे बातये गए स्टेप्स  फॉलो करना होगा 

  1. सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर जहा सर्च किया जाता है वहा पर Honeygain लिखकर सर्च करना है 
  2. अब आपके सामने सबसे पहले Honeygain का ऑफिसियल वेबसाइट आएगा Honeygain.Com 
  3. इसके बाद आपको यहाँ पर क्लिक कर  देना है जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा 
  4. इसके बाद आपको राइट साइड ओर डाउनलोड करने का ऑप्शन दे रहा होगा जैसे आप उसपे क्लिक करेंगे आपके मोबाइल में Honeygain डाउनलोड हो जायेगा 

Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye 

अब आइये जानते है की आप Honeygain App Se Paise Kaise Kamayeऔर कौनसे तरीके है जिनके मदद से आप पैसे कमा सकते है क्युकी आज कल हार कोई पैसा कमाना चाहता है तो आइये जानते है  उन सभी तरीको के बारे में 

Refer करके Honeygain Se Paise Kaise Kamaye 

 Honeygain से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है रेफेर करके पैसे कमाए क्युकी यहाँ पर सिंपल आपको बस एक ऐप्प को दूसरे दोस्त को  भेजते है और जो वो डाउनलोड करता है तो आपके Honeygain अकाउंट में 1000 पॉइंट्स मिलते है 

इस पॉइंट्स को आप आगे चलके इनको रूपये में चेंज करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है इसके अलावा आपके लिंक से जितने लोग honeygain से पैसे कमाते है उनका कमाई का 25% आपको पुरे लाइफ टाइम मिलता रहेगा जब तक वो आपके honeygain से पैसा कमाता है 

इससे आप अंदाजा लगा सकते है की honeygain कितना best है पैसा कमाने के लिए  

Mobile Data बेचकर  Honeygain Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट है तो आप जरूर महीन के 1GB, 2GB, 3GB, वाला हर महीने में रिचार्ज करवाते होंगे लेकिन क्या आपको पता है की आप Honeygain App में अपना मोबाइल का डाटा बेचकर पैसे कमाते है 

जाहिर सी बात है अगर आपके मोबाइल में डाटा है तो आप पुरे दिन में पूरा डाटा खर्च तो नहीं करते होंगे और आपका बचा हुआ डाटा ऐसे ही चला जाता होगा लेकिन अब आपको अपने डाटा को बेचने का स्थान मिल गया है  

आप  Honeygain App में रोज बचा हुआ डाटा बेच सकते है  Honeygain App आपको 5GB डाटा के 1$ मिलता है जो भी अपने भारतीय रूपये में 82 रूपये  है ऐसे में अगर आप महीने के 15 GB भी  Honeygain App में देते है तो आपको आपके रिचार्ज के पैसे आसानी से मिल सकते है 

यह एक बहुत ही अच्छा उपाय हो सकता है डाटा बेच कर पैसे कमाने का लेकिन आपको एक बात का खास ख्याल रखना होगा  आपका डाटा हमेशा ON होना चाहिए तभी आपका  मोबाइल में से डाटा सेल होता रहेगा 

Content Delivery Karke  Honeygain Se Paise Kaise Kamaye

Content Delivery से पैसे कमाने का मतलब है की आप कितना देर Honeygain App में एक्टिव रहते है उसके पैसे मिलते है Content Delivery में आपको डाटा सेल करने के पैसे नहीं  मिलते है 

बस आपको Honeygain पर हमेशा एक्टिव रहना होगा जब जब आपके पास खाली समय हो 

Play Lucky Pot Se  Honeygain Se Paise Kaise Kamaye

Honeygain में आपको Play Lucky Pot का गेम  खेलने को मिलता है लेकिन इसको खेलने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल का 15MB डाटा शेयर करना होता उसके बाद Play Lucky Pot का ऑप्शन खुलता है 

लेकिन याद रखिये आप Play Lucky Pot गेम को एक दिन में एक बार ही खेल सकते है 

इसको खेलने के लिए जब आप 15MB डाटा शेयर करते है उसके बाद जैसे ही आप राइट कार्नर पर Pot पर क्लिक करते है इसके बाद आपके सामने एक बड़ा सा POT आ जाता है 

अब जैसे ही आप Open Lucky Pot पर क्लिक करेंगे आपको तुरंत वही पर दिख जायेगा की आप कितना पॉइंट्स जीते है ये सभी पॉइंट्स आपके Honeygain अकॉउंट में जुड़ जाते है 

Honeygain App  अकाउंट  कैसे बनाये 

अगर आप यही सोच के परेशांन है की honeygain  अकाउंट  कैसे बनाये  तो अकाउंट बनाने के लिए आपके  पास gmail अकॉउंट होना चाहिए  और आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है 

  1. सबसे पहले आपको Honeygain पर चले जाना है इसके बाद आपको नया पेज खुल जायेगा 
  2. अब आपको Get Started पर क्लिक करना है 
  3. अब आपके सामने एक Registration Page आयेगा यहाँ पर आपको सिंपल सा अपना Gmail Id और कोई नया पासवर्ड सेट कर लेना है 
  4. अब आपका Honeygain का अकाउंट सक्सेसफुल क्रिएट हो जायेगा और आपका Honeygain का डैशबोर्ड खुल जायेगा 

Honeygain se Paise Kaise Nikale ( Withdraw ) Kare

जब आप Honeygain से पैसा कमा लेते है तब आपके दिमाग में आता है की honeygain se paise kaise nikale तो मै आपको बता दू की Honeygain से पैसे तभी आप अपने अकाउंट में भेज सकते है जबतक आपके अकाउंट में 20$ (20,000 credits) नहीं हो गए हो 

जब आपके अकाउंट में 20$ हो जायेगे आप अपना कमाया हुआ पैसा Paypal या Jumptask के निकल सकते है अगर आपके पास इसका अकाउंट नहीं है तो आप इसका अकाउंट बना सकते है 

Honeygain से पैसे निकलने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करना होगा जैसे की 

  1. सबसे पहले आप payout लेने के लिए आपको एलिजिबल होना पड़ेगा इसका मतलब है की आपके अकाउंट में 20$ (20,000 credits)  होना चाहिए 
  2. जैसे ही आप इसके लिए एलिजिबल होते है आपके पास पेमेंट लेने के लिए ईमेल आता है 
  3. अब आपको ईमेल को वेरीफाई करके  अपना पेमेंट लेने के लिए रजिस्टर करना होगा जैसे ही आप रजिस्टर करते है  आप Paypal अकाउंट में पैसे ले सकते है 
  4. ये सभी प्रोसेस करने के बाद आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाता है 

FAQ : Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye

Honeygain app real or fake in Hindi

 Honeygain एकदम रियल App है , Honeygain से आप अपना दिन के बचे हुए डाटा बेच कर पैसे कमाते है यहाँ  पर आपको 10 GB मोबाइल डाटा बेचने के 1$ मिलता है 

Kya Honeygain paisa real me deta hai ?

हां Honeygain आपको रियल  पैसे कमाने  का मौका देता है यहाँ से आप तभी पैसा अपने बैंक में भेज सकते है जबतक आपके अकाउंट में 20$ या 20000 पॉइंट्स न हुआ हो 

क्या मैं हनीगैन से पैसे निकाल सकता हूं?

 जब आपके अकाउंट में 20$ या 20000 पॉइंट्स हो जाते है तब आप आपके जीता हुआ पैसा सीधे अपने paypal अकाउंट में भेज सकते है 

निष्कर्ष : Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की  Honeygain App Kya Hai  और आप Honeygain App Se Paise Kaise Kamaye इस सभी के बारे में हमने अच्छे से जाना 

आशा करता हु आपको या आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको Honeygain App में और अधिक पैसे कमाने के बारे में जानने का मौका मिला होगा 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *